AlmoraBig News

हादसा। बारात से लौट रही कार खाई में गिरी, 4 की मौत

almora accident

अल्मोडा में बारातियों से भरी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है कि भैंसियाछाना ब्लॉक में एक कार बारात में शामिल होने के बाद लौट रही थी। इस दौरान अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के पास कार सड़के से सीधे खड्ढ में जा गिरी। हादसा बेहद भयावह था और हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो महिलाएं और दो पुरुषों को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

https://youtu.be/zlPsTgGc0x4

Back to top button