खत में कई प्रेरक बाते लिखी गई हैं और पीएम मोदी की छात्र-छात्रों के लिए दिए टिप्सों का उल्लेख किया गया है। ताकि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षा के तनाव से उबर सकें।
परीक्षार्थियों को खत जारी करने के मौके पर एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अनुज जोशी, पूर्व जिला संयोजक अंकित तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश थापा ,पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नितेश, गढ़वाल संभाग छात्रा प्रमुख संगीता कोषाध्यक्ष रश्मि, सह सचिव दिलीप मदेशिया ,सह जिला छात्रा प्रमुख नीलम ,पूर्व छात्रसंघ सदस्य अंकित टम्टा, छात्रसंघ सदस्य विनय पटवाल, मोहित कक्कड़, अजय चौहान, बॉबी ,दीपक कृषाली, प्रवीण अजय बिष्ट ,रीता ,अंजलि, श्रुति उनियाल ,कविराज, राहुल बिजल्वाण ,लोकेश सिंह राणा एकता कक्कड़, कौशिक तिवारी, निशांत मिश्रा ,गौरव डंडरियाल , गौरव पाल, जगमोहन, परमजीत , आरती बिष्ट ,आरती रावत , नीतू नेगी ,सौरभ खत्री आदि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
माना जा रहा है ये खत जहां परीक्षार्थियों के मन से परीक्षा का अनावश्यक बोझ हटाएगा वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को एबीवीपी के करीब भी लाएगा। ताकि अगले छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का परचम कॉलेज में लहराए। यानि खत सिर्फ परीक्षार्थियों के हौसले ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि आने वाले कल में एबीवीपी की ताकत भी बढ़ाएगा।