highlightNational

ब्रेकिंग : तार टकराते ही बस में दौड़ा करंट, 6 की मौत, 40 झुलसे

breaking uttrakhand newsओडिशा : गंजाम जिले के गोलंतारा में एक बड़ा हादसा हो गया है। ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई। हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है और लगभग 40 अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। फलस्वरूप में बस में आग लग गई और लोग हताहत हुए। इस बस से लोग एक नजदीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बचाया।

घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी सुकंत सेठी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और पारेषण लाइन से बिजली की आपूर्ति काटकर गाड़ी के अंदर से सभी लोगों को निकाल लिया गया है।

Back to top button