Entertainmenthighlight

Waheeda Rahman को नवाजा जाएगा भारत के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड से, पढ़ें मशहूर अदकारा के बारे में

Waheeda Rahman: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके अवार्ड के लिए चुना गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ये ऐलान किया की इस साल साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दिया जाएगा।

वहीदा अपनी फिल्म गाइड, चौदहवीं का चांद, प्यासा, कागज के फूल आदि फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है। अपने अभिनय से वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। ऐसे में जानते है उस हसीन अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने पांच दशक से भी ज्यादा का समय लोगों का मनोरंजन करने में लगा दिया।

वहीदा के फिल्मी करियर की शुरुआत

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सीआईडी से की थी।

इस फिल्म को गुरु दत्त की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा प्रड्यूस किया गया था। अभिनेता देव आनंद के साथ उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भायी थी। मूवी सुपरहिट साबित हुई थी।

डांस ने खोला अभिनय का रास्ता

जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने कागज के फूल, गाइड, काला बाजार, साहिब बीवी और गुलाम, तीसरी कसम, रूप की रानी चोरों का राजा, राम और श्याम, खामोशी, आदमी जैसे फिल्मों में अभिनय कर लोगों का दिल जीत लिया था।

एक्टिंग के साथ अभिनेत्री एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी है। फिल्मों में अभिनय करने से पहले वो नृत्य किया करती थी। डांस से ही उनके लिए फिल्मों में अभिनय करने का रास्ता खुला। फिल्मों में रोल दिलाने के लिए डांस की एहम भूमिका रही है।

फिल्म प्यासा से मिली शोहरत

वहीदा रहमान ने बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन उनको शोहरत फिल्म प्यासा से मिली। 1957 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अभिनेत्री को इंडस्ट्री में स्थापित करने में मदद की । जिसके बाद नील कमल, कागज के फूल, बात एक रात की, आदमी तीसरी कसम आदि फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी।

पद्म श्री और पद्म भूषण से है सम्मानित

साल 1971 में वहीदा रहमान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। फिल्म रेशमा और शीरा के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया गया था। एक साल बाद उन्हें पद्म श्री भी दिया गया था। एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें साल 2006 में दिया गया था। इसके अलावा अभिनेत्री को पद्म भूषण भी दिया गया है।

Back to top button