Big News

उत्तराखंड : स्पेशल ट्रेन पर सस्पेंस ख़त्म, अब ये है सरकार का प्लान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि 10 मई से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सरकार एक हफ्ते में नौ हजार प्रवासियों को लाने की योजना पर काम कर रही है। रेलवे से आठ ट्रनें चलवाने के अनुरोध के साथ ही रेलवे के पास 50 लाख रुपये एडवांस जमा कर दिए हैं।

सचिव शैलेश बगौली ने बताया की सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी प्लान फाइनल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 11 मई को बंगलुरू से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है, लेकिन अब तक फाइनल नहीं है कि ट्रेन चल ही जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रवासियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि विभिन्न राज्यों से बातचीत की जा रही है। उत्तर रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि फिलहाल स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान फाइनल नहीं है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह रेल यात्रा के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर न पहुंचे, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।

Back to top button