देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ एक पुराने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर राज्य में राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। मामले में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामल का सच सबके सामने आएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को लेकर उनका कहना है कि यह न्यायालय का मसला है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा अध्ययन किया जा रहा है। मामले का हल भी न्यायालय के माध्यम से ही निकलेगा। साथ ही कहा कि न्यायालय के जरिए ही सच सबके सामने होगा।