Abhinav Kashyap On Salman Khan: दबंग, बेशरम आदि फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) आच कल काफी चर्चाओं में है। काफी समय से वो सलमान खान (Salman Khan) पर विवादित बयान देते आ रहे हैं। पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अभिनेता को गुंडा बोला। साथ ही उनके परिवार पर भी काफी आरोप लगाए। अब एक बार फिर अभिनव कश्यप सलमान खान पर भड़के नजर आ रहे हैं।
सलमान खान पर अभिनव ने साधा निशाना
जानकारी के लिए बता दें कि अभिनव कश्यप, अनुराग कश्यप के भाई हैं। हाल ही में अनुराग की फिल्म निशांची रिलीज हुई है। इसी को लेकर सलमान ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए अनुराग की फिल्म को चीयर किया। जिसके बाद अब अभिनव ने अपना रिएक्शन दिया है।
“सलमान खान हमारे जूते चाटेगा…”- अभिनव
एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने सलमान खान द्वारा फिल्म को चीयर करना एक कवर-अप बताया। वो सिर्फ दिखा रहे हैं कि हमारा सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनके बारे में बयान दिया था। उन्होंने आगे कहा, “ये सलमान खान की किस्मत में लिखा है कि ‘वह हमारे जूते चाटेंगे’ (कहावत- चापलूसी करना)। बस बैठकर इंतजार करिए।”
अनुराग की तारीफ करने पर भड़के अभिनव
अभिनव कश्यप ने आगे कहा कि, “शायद वे मेरे भाई के जरिए मुझे चुप कराना चाहते हैं। शायद उन्हें लगता है कि अनुराग मुझसे बात करके मुझे चुप रहने को कहेगा। इसलिए वह मेरे भाई की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और उनकी चापलूसी कर रहे हैं। इसी तरह बिना टैलेंट वाले लोग जिंदगी में आगे बढ़ते हैं।”