
देहरादून : “बालाकोट स्ट्राइक” के एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले जवानों की जांबाजी जल्द बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। पूरे घटनाक्रम पर ‘अभिनंदन’ नाम से हिंदी फिल्म बन रही है, जिसमें अभिनेता विवेक ओबेरॉय फाइटर पायलट अभिनंदन की भूमिका में नजर आएंगे।
देहरादून के एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे अभिनेता विवेक ने बताया कि ‘अभिनंदन’ उनकी आने वाली फिल्म है। पूरी फिल्म बालाकोट स्ट्राइक पर केंद्रित है। अमर उजाला डॉट कॉम के अनुसार इसमें वायुसेना की जांबाजी को दर्शाया गया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की खूब सराहना की। कहा कि वह बालिका सशक्तीकरण जैसे कार्यों में हाथ बंटाना चाहते हैं।