दो महीने से कर रहा था परेशान
प्रतापपुर गांव निवासी एक युवक फेसबुक के जरिये काशीपुर की एक युवती को फेसबुक पर मैसेज करके दो माह से परेशान कर रहा था। साथ ही रास्ते में भी छेड़छाड़ करता था। युवती जब घर से बाहर जाती थी तो इसकी जानकारी पड़ोस की एक महिला युवक को देती थी। इस पर आरोपित रास्ते में युवती को रोक लेता था।
बहन की आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया
युवती ने कई बार युवक को मैसेज न भेजने व परेशान न करने को कहा। इसके बावजूद युवक नहीं माना तो उसने परेशान होकर अपने भाई को सब बता दिया। युवक ने योजना के तहत अपनी बहन की आइडी पर सोमवार की सुबह आरोपित को मैसेज भेजकर बाजपुर रोड स्थित प्रिया माल में मिलने को बुलाया।
भाई पहुंचा तीन दोस्तों के साथ
आरोपित युवती से मिलने प्रिया माल पहुंचा तो वहां पर युवती नहीं मिली, बल्कि उसका भाई अपने तीन दोस्तों के साथ खड़ा था। उसने आरोपित युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी। किसी तरह युवक भागने लगा तो युवती के भाई के दोस्तों ने उसे दौड़ाकर पकड़ कर फिर पीटा। साथ ही इसकी सूचना आरोपित युवक के घर फोन पर दी। आरोपित के माफी मांगने पर युवती के भाई ने हिदायत देकर उसे छोड़ दिया।