दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर शाम ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आप पार्टी ने विरोध तेज कर दिया है। आप ने आज प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। हालांकि, पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है।
नई दिल्ली इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था
नई दिल्ली इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बीच केजरीवाल से पूछताछ जारी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि मंगलवार को तुगलक रोड, सफदरजंद रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर गाड़ियो को रुकने या पार्किंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इन मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 बंद है। वहीं,केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बीजेपी भी करेगी आप के खिलाफ मार्च
आप के सभी विधायक और पदाधिकारी आज सुबह पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा होंगे और फिर पीएम आवास तक मार्च करेंगे। इस बीच, बीजेपी भी आप के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और मार्च करेगी। इसका नेतृत्व दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा करेंगे, जो फिरोज शाह कोटला स्टेडियम से दिल्ली सचिवालय तक होगा। वहीं सभी विपक्षी दलों ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयो