Nainitalhighlight

नैनीताल में बारिश का कहर : आमखड़ी नाले की दीवार टूटी, लोगों के घरों में घुसा पानी

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से हुई मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण आम जन जीवन प्रभावित हुआ है.

आमखड़ी नाले की दीवार टूटी

बरसात से काठगोदाम क्षेत्र के आमखडी नाले की दीवार टूट गई थी. जिसके चलते आसपास के कई इलाकों में बने लोगों के घरों में पानी और कीचड़ घुस गया है. सूचना पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई करवा दी है. वहीं कल देर रात फतेहपुर स्थित 52 डांठ के पास नाले में काफी पानी आ गया था. इसी दौरान वहां एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई. गनीमत रही की कार में बैठे दोनों लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

नुकसान का किया जा रहा आंकलन

एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया की हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. जिसका आंकलन किया जा रहा है. आमखड़ी नाले की दीवार टूटने से जिन लोगों के घरों में पानी और कीचड़ आया था और उनका जो भी नुकसान हुआ है. ऐसे 100 से अधिक लोगों को प्रशासन ने चिन्हित किया है. सभी को आपदा मद से सहायता राशि दे दी गई है.

अलर्ट मोड पर है आपदा प्रबंधन की टीम

एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि बरसात के दौरान लोगों से अनावश्यक यात्रा ना करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा की जब नदी नाले और रपटे तेज रफ्तार में चलते हैं तब तक कोई भी अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें और उन्हें पार करने की कोशिश ना करें बरसात के दौरान प्रशासन लोगों के सहयोग के लिए 24 घंटे उपलब्ध है.

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज राजधानी देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष जिलों में भी आंशिक बादलों के साथ तेज बारिश की संभावना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button