Entertainment

Aamir Khan: आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद कमबैक को हैं तैयार! इस फिल्म का होंगे हिस्सा

Aamir Khan: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आजकल फिल्मों से दूरी बना रखी है। आमिर की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

ऐसे में खबर थी की कुछ समय के लिए आमिर कोई भी नए प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहे है। ऐसे में अब आमिर से जुडी एक खबर सामने आ रही है। खा जा रहा है की वो जल्द ही एक बायोपिक में अभिनय करते दिखाई देंगे।

आमिर कमबैक करने को है तैयार

आमिर खान अपने फैंस के लिए हर बार एक नई कहानी लेकर आते है। हर बार आमिर कुछ हटके कंटेंट चुनते है। लेकिन पिछले फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने का मन बना लिया था। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि अब आमिर कमबैक करने जा रहे है।

बायोपिक में आएंगे नजर

रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर बायोपिक से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। खबरों के अनुसार एडवोकेट उज्जवल निकम की बायोपिक में अभिनेता अभिनय करते करते दिखाई देंगे। फिल्म को डायरेक्ट अविनाश अरुण कर रहे है। बता दें की अविनाश ‘पाताल लोक’,’किला’ और ‘स्कूल ऑफ लाइज’ जैसे फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।

फिल्म के लिए आमिर के पास है आइडिया

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा ‘फिल्म की बात कैसे सामने आई मुझे नहीं पता। ये फिल्म अभी अपने शुरूआती फैज़ में ही है। इस फिल्म के बारे में अभी बात नहीं कर सकते। आगे आमिर ने बताया की उनके पास कुछ आइडिया है। लेकिन अब ही कुछ पक्का नहीं हुआ है। साथ ही आईडिया अमल में भी नहीं लाया गया है। सिर्फ अभी बात चल रही है।’

खबर से फैंस है खुश

बता दें की अभी तक ना ही फिल्म के मेकर्स और ना ही आमिर खान ने इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। लेकिन अभिनेता के फैंस इस खबर से काफी खुश है। एक बार फिर से वो अपने चहेते एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है।

Back to top button