आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। हाल ही में उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमिन एर्दोआन से मुलाकात की जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग आमिर खान को ट्रोल करते हुए देशद्रोही तक कह रहे हैं। दरअसल, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली तुर्की के साथ आमिर का यह मेल-जोल लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। आमिर खान को वीएचपी समेत कंगना और सुब्रहमणियम ने भी घेरा है। लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं औऱ कह रहे हैं कि भारत के विरोधी आमिर को क्यों भाए? बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 औऱ 35 ए हटाने का एमिन ने विऱोध किया था। वैसे बता दें कि आमिर खान पहली बार ट्रोल नहीं हुए हैं बल्कि इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल हो चुके हैं औऱ उनकी पत्नी भी।
आमिर खान सबसे ज्यादा उस समय ट्रोल हुए जब उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि देश में मौजूद हालात से उनकी पत्नी बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा था कि मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए? किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। जिसके बाद आमिर और उनकी पत्नी जमकर ट्रोल हुई थी लोगों ने उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत तक दी थी। वहीं आमिर को फिल्म ‘पीके’ के दौरान भी काफी आलोचनाओं को झेलना पड़ा था। आमिर पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने और टिप्पणी करने को लेकर काफी विरोध झेलना पड़ा था।