Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। AAP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली का इस्तीफा, आज BJP में होंगे शामिल

deepak baliउत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कुनबा चुनावों में जुटा और चुनावों में हार के बाद कुनबा बिखरने लगा है। आप के प्रदेश अध्यत्र दीपक बाली ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वो आज बीजेपी में शामिल होने जा रहें हैं।

हाल ही में दीपक बाली को पार्टी की कमान सौंपी गई थी। कर्नल अजय कोठियाल के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद दीपक बाली पर पार्टी ने भरोसा जताया था लेकिन अब दीपक बाली भी पार्टी को अलविदा कहकर निकल चुके हैं।

दीपक बाली ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को अपना इस्तीफा सौंपा है। दीपक बाली ने प्रदेश कार्यकारिणी और मौजूदा कार्यशैली के साथ चलने में असर्मथता व्यक्त की है।

गौरतलब है कि दीपक बाली आप के खासे कद्दावर नेता माने जाते थे। तराई के इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ रही है। पार्टी के शुरुआती दिनों में संगठन को खड़ा करने में उन्होंने खासी सक्रियता दिखाई।

दीपक बाली अब बीजेपी की सदस्यता लेने जा रहें हैं। आज दोपहर 12.30 पर वो बीजेपी दफ्तर में पार्टी का दामन थामेंगे।

Back to top button