Entertainment

आलिया का इमोशनल ट्वीट- मैनें एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर और एक पिता के रूप में जाना

appnu uttarakhand newsबॉलीवुड के चमकते सितारे को आज देश ने खो दिया। ऋषि कपूर का गुरुवार को कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नीतू कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत अन्य सितारे मौजूद थे। वहीं ऋषि कपूर की बेटी पिता को अंतिम बार नहीं देख पाई। इस बीच आलिया का सबने अपनी ओर खींचा। जी हां कई जगह आलिया रोते हुए दिखीं। जिसके बाद अब उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर भावुक पोस्ट लिखा है।

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि मैं क्या कह सकती हूं इस खूबसूरत आदमी के बारे में, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए। आज हर कोई ऋषि कपूर की लीजेंड होने की बात करता है और मैंने पिछले दो सालों में एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, एक सुंदर स्टोरीटेलर, एक अति उत्साही ट्विटर यूजर और एक पिता के रूप में जाना है।’

Back to top button