Big NewsNational

सुशांत मामले में आजतक पर 1 लाख का जुर्माना, इन सभी चैनलों को ऑनएयर माफी मांगने को कहा

Breaking uttarakhand news

समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण ने सुशांत सिंह राजपूत मामले का संज्ञान लेते हुए आजतक चैनल पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है। साथ ही आजतक समेत जी न्यूज, न्यूज 24 और इंडिया टीवी को ऑन एयर माफी मांगने को कहा गया है। बता दें कि सभी पर सुशांत की मौत की खबर सनसनीखेज तरीके से तोड मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगाते हुए ऑन एयर सबके सामने माफी मांगने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि इन सभी चैनलों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सनसनीखेज बनाने व असंवेदनशील रिपोर्टिंग करने के मामले में माफी मांगने को कहा गया है। ट्वीटों को प्रसारित करते वक्त उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया। सभी चैनलों को माफी ऑनएयर करने को कहा गया है। समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण ने आजतक, जी न्यूज और न्यूज 24 चैनल को वो असंवेदनशील टैग लाइन्स चलाने से भी रोक दिया है,जिनमें मृतक की निजता का उल्लंघन करने और मृतक की गरिमा को प्रभावित करती है।

बता दें कि एनबीएसए ने आजतक को माफीनामा का सबूत एक कॉम्पैक्ट डिस्क में सात दिनों के अंदर पेश करने को कहा है।

 

Back to top button