Big NewsNainital

चक्कर खाकर गिरा बुखार पीड़ित युवक, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत

प्रदेश में इन दिनों बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। नैनीताल में बुखार पीड़ित युवक अपने घर में गश खाकर गिर गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

नैनीताल में बुखार पीड़ित युवक की मौत

नैनीताल में बुखार से पीड़ित युवक अचानक से अपने घर में गश खाकर गिर गया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पुरानी है।

पिता कस्बे में लगाते हैं रेहड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पिता कस्बे में ही रेहड़ी लगाते हैं। बताया जा रहा है बुधवार को कि वार्ड नंबर एक निवासी वीरेंद्र प्रसाद (24) पुत्र हर प्रसाद को तेज बुखार था। इस दौरान वो अपने घर पर ही आराम कर रहा था। तभी अचानक वो तबीयत बिगड़ने पर वीरेंद्र गश खाकर गिर गया। जिसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदार श्रमिक था युवक

वीरेंद्र प्रसाद को लेकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदार श्रमिक था। परिवार में दो भाई ओर तीन बहनें हैं। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button