Big NewsPithoragarh

लोन से परेशान युवक के साथ युवती ने गटका जहर, होटल कर्मी ने पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

breaking uttrakhand newsमुनस्यारी: मुनस्यारी घूमने आए रुद्रप्रयाग के एक युवक और युवती ने रविवार देर रात को जहरीला पदार्थ गटक लिया। आज सुबह खलिया भुजानी स्थित अल्पाइन रिसोर्ट में दोनों डॉक्टर-डॉक्टर चिल्लाते हुए मदद मांगने पहुंचे। रिसोर्ट में कार्यरत कर्मी मनोज कुमार ने पूछा तो दोनों बताया के उन्होंने जहर खा लिया है और दोनों रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं।

मनोज कुमार और चंचल बसेड़ा ने दोनों को पीठ पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अलबत्ता होटल कर्मियों से हुई बातचीत में युवती ने बताया कि युवक ने रुद्रप्रयाग में कंप्यूटर की दुकान खोली है। जिसके लिए पांच लाख का लोन लिया था। इस कारण से वह परेशान है।

दोनों के परिजनों से संपर्क नहीं हो सका है। डॉ. दिनेश चंदोला और रितेश इनके उपचार में लगे हैं। डॉ. चंदोला ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं। दोनो के पॉइजन को डायल्यूट कर बाहर निकाल लिया गया है। दोनों ने बातचीत में हल्की मात्रा में नुवान पिना बताया है।

Back to top button