highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड। बाघ के हमले में युवक की मौत

tiger
file/concept

खटीमा में सुरई फॉरेस्ट रेंज में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि न्यूरिया यूपी के भरतपुर गांव के कुछ युवक सुरई वन रेंज में कुछ युवक जंगलों में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे। इसी दौरान इन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में बाघ ने एक युवक परितोष हलदार को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसे मार डाला।

बाघ के हमले से डरे अन्य युवक पहले भाग गए बाद में उन्होंने शोर मचाया तो बाघ भाग गया। इसके बाद युवकों ने किसी तरह मृतक का शव अपने कब्जे में लिया। बाद में पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जंगली जानवर से होने वाली मृत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि देने की कार्रवाई भी वन विभाग द्वारा की जा रही है।

Back to top button