उधम सिंह नगर जिले के बग्गा चौवन गांव में घास काटने गई एक वृद्धा को बाघ ने निवाला बना लिया। बाघ वृद्धा के शव को करीब डेढ़ घंटे जगह-जगह घसीटता रहा। 17 राउंड हवाई फायरिंग के बाद बाघ शव को छोड़कर भाग गया।
घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया शिकार
बग्गा चौवन गांव में घास काटने गई एक वृद्धा को बाघ ने मार डाला। इसके बाद बाघ शव को जंगल में करीब डेढ़ घंटे तक एक स्थान से दूसरे स्थान तक घसीटता रहा। वन कर्मियों की ओर से करीब 17 राउंड हवाई फायरिंग करने के बाद बाघ शव को छोड़कर जंगल में भाग गया।
महिला की गले की नस फटने से मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे भागुली (70) पत्नी स्व. नैन सिंह अपने गांव के पास ही घास काटने जंगल में गई हुई थी। इस दौरान वो जंगल में बैठकर घास काट रही थी। इसी दौरान बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। बाघ ने महिला के गर्दन पर हमला किया। गले की नस फटने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि महिला पर हमले की सूचना के बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पग चिह्न और निशानों के आधार पर शव की खोज की गई। तो वनकर्मियों को बाघ शव को घसीटकर जंगल की ओर ले जाता दिखा।
जिसके बाद फायरिंग की गई और बाघ शव को छोड़कर भाग गया। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर मिले बाघ के बालों को सैंपल लिए हैं। इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने घावों से बाघ के लार का सैंपल भी लिए हैं।