भराड़ीसैंण में बजट सत्र के दूसरे दिन आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी घोषणा की है। जी हां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की है जिसके बाद उत्तराखंड में खुशी की लहर है। बता दें कि सदन में फैसले के घोषणा के दौरान और मीडिया से रुबरु होते हुए सीएम भावुक हो गए। सीएम ने ये फैसला सभी शहीदों को समर्पित किया जिन्होंने राज्य के निर्माण के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश की जनता की ओर से सीएम का आभार जताया और सीएम को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया।
गर्व और ऐतिहासिक फैसला-सीएम
वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस फैसले को गर्व और ऐतिहासिक फैसला बताया। बता दें कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करते हुए सदन में और मीडिया के सामने सीएम भावुक हो गए। सीएम ने कहा कि मैं ये फैसला शहीदों को समर्पित करता हूं जिन्होंने इस राज्य के निर्माण के लिए अपने प्राण त्यागे। रात भर फैसले के बारे सोचता रहा और मुझे नींद नहीं आई. सीएम ने कहा कि 2017 के घोषणा पत्र में पार्टी के किये हुए वादे को पूरा किया है।