Big NewsNainital

भारी बारिश से उफान पर शेर नाला, तेज बहाव में बहा ग्रामीण, तलाश जारी

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शेरनाला भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया। जिसमें एक ग्रामीण बह गया। जिसकी तलाश जारी है।

उफान पर आए शेर नाले में एक ग्रामीण बहा

नैनीताल में सोमवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण हल्द्वानी के चोरगलिया में शेर नाला अचानक ही उफान पर आ गया। जिसमें एक ग्रामीण बह गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

नाले के दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार

नाले में अचानक उफान आने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने लोगों से नाले में पानी का बहाव कम होने तक इसे पार ना करने की अपील की है। लोग नाले के दोनों ओर पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

गोलापुर त्रिलोकपुर निवासी ग्रामीण नाला पार करते हुए बहा

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात से ही नाला उफान पर है। इसी दौरान एक ग्रामीण अपने छोटे हाथी वाहन से शेर नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बीच नाले में ही वाहन बंद हो गया।

जिस कारण वाहन में सवार दो लोग बहने लगे। जिसमें से एक को तो बचा लिया गया। लेकिन दूसरा बह गया। जिसकी तलाश जारी है। ग्रामीण की पहचान गोलापुर त्रिलोकपुर दानी निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र स्व. शिव सिंह के रूप में हुई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button