देहरादून: ऊर्जा निगम ने दीपावली पर उत्तराखंड किसी की उधर ली हुई नहीं, बल्कि खुद की बिजली से जगमग रहेगा। प्रदेश को नेशनल ग्रिड से बिजली लेने की जरूरत नहीं होगी। अगर जरूरत पड़ती है, तो उस विकल्प को भी ओपन रखा गया है। यूपीसीएल धनतेरस से भैया दूज तक नो कट बिजली आपूर्ति देने की तैयारी की है।
प्रबंधन का दावा है कि दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से पावर कार्पोरेशन पर यह लोड नहीं रहेगा। पावर कार्पोरेशन के अनुसार दीपावली पर कम बिजली खपत होगी। इसके बाद भी कार्पोरेशन के पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध रहेगी। उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्र ने बताया कि दीपावली पर फैक्ट्री, उद्योग में छुट्टी होने से बिजली का लोड कम रहेगा।