Dehradunhighlight

उत्तराखंड : जिसे मारा चाकू वो निकला कोरोना पाॅजिटिव, आरोपी की फूली सांसें

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : पिछले दिनों पटेल नगर थाने में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया था। इसमें एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया था। आरोपी को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज गया था। मामले में अब नया मोड़ आ गया है। चाकू लगने से घायल दून अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

चाकू से घायल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ये फैसला लिया गया। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पटेलनगर कोतवाली में एक सप्ताह पहले हुए झगड़े में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी को जेल से अभिरक्षा में दून हॉस्पिटल लाया गया। जेल अधीक्षक महेंद्र सिंह ग्वाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया।

Back to top button