देहरादून : स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर आ रही है। कुछ माह पहले ही देहरादून के CMO बनाए गए बीसी रमोला को सीएमओ के पद से हटा दिया गया है। उनको प्रमुख परामर्शदाता जिला चिकित्सालय देहरादून यानी गांधी अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उनकी जगह अनूप कुमार डिमरी को देहरादून का सीएमओ बनाया गया है।
सीएमओ बीसी रमोला पर पिछले दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के डाॅक्टर ने अभद्रता और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसको लेकर उन्होंने धरना भी दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएमओ ने उनको जानबूझकर प्रताड़ित किया है। बैठकों में उनसे किसी बच्चे की तरह गलत सवाल किये गए। माना जा रहा है कि सीएमओ बीसी रमोला को इसके चलते ही पद से हटाकर प्रमुख परामर्शदाता गांधी अस्पताल में तैनात किया गया है।