कृषि मंत्री ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में मिलने वाले इस पुरस्कार के चयन की जानकारी केंद्रीय संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने पत्र भेजकर राज्य के कृषि सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को दी है. बताया गया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत राज्य को ट्रॅाफी, प्रशस्ति पत्र और पांच करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी. पत्र में दो प्रगतिशील किसानों का चयन कर ‘कृषि मंत्री कृषि कर्मा अवार्ड’ के लिए इनके नाम भेजने को भी निर्देशित किया गया है. यह चयन 10 अक्टूबर तक करके भेजा जाना है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के किसानों और विभागीय कार्मिकों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राज्य इस पुरस्कार के लिए चयनित हुआ है.