highlightNainital

बीच बाजार तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक का एक बार फिर से कहर देखने को मिला है। हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग में हाट बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक के पैर में ट्रक का टायर चढ़ा दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हाट बाजार के सामने हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक तहसील कार्यालय के पास साप्ताहिक हाट बाजार के सामने ही युवक खड़ा था। इतने में हल्द्वानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक के पैरों के ऊपर ट्रक के टायर चढ़ा दिए। जिसके चलके युवक का पैर बुरी तरह कुचल गया। ट

अस्पताल पहुंचने तक बह चुका था काफी खून

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने 108 को बुलाया लेकिन लालकुआं की 108 खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाई तो मोटाहल्दु की 108 सेवा को बुलाया गया। इस दौरान युवक के पैर से काफी खून बह चुका था।

जानकारी मिलने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे मौकेपर पहुंचे और उन्होंने युवक के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके पैर का हल्का ट्रीटमेंट करने के बाद उसे अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मान सिंह सागर के रूप में हुई युवक की शिनाख्त

युवक की शिनाख्त मान सिंह सागर पुत्र खीम सिंह उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। युवक नेशनल हाईवे के किनारे वार्ड नंबर 6 में बैग की दुकान के स्वामी का भाई है। बताया जा रहा है कि युवक सड़क को पार कर रहा था इसी दौरान ये हादसा हो गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button