Dehradunhighlight

इस गांव में पड़े कुल 25 वोट, 21 वोट वाला बना प्रधान, 6 थे प्रत्याशी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: चुनाव नतीजे सामने आने के बाद दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं। हैरानी की बात ये है कि कई लोग ऐसे थे, जिनको 2100 या 1500 वोट पड़े वो फिर भी नहीं जीते। दूसरी ओर कुड ऐसे भी प्रधान बने, जिनको केवल 21 वोट मिले। कुछ ऐसे भी प्रत्याशी थे, जिनको एक वोट भी नहीं मिला।

एक दिलचस्प मुकाबला चकराता विकासखंड के गांव थणता में सामने आया। इस ग्राम पंचायत से कुल 6 प्रत्याशी पप्पू दास, बारू, यशपाल, राजू दास, रमेश और वीरेंद्र चुनाव मैदान में थे। मतदान के दिन कुल 25 वोट पड़े थे। कल जब मतगणना शुरू हुई तो वीरेंद्र के नाम पर 21 वोट मिले। जबकि, रमेश का खाता ही नहीं खुला। ऐसे की कई खास तरह के वाकये पंचायत चुनाव में सामने आए। नजीतों के लिए वोटों की गिनती आज भी जारी है। पहले दिन सभी परिणाम नहीं घोषित हीं किये जा सके थे।

Back to top button