Dehradunhighlight

तीन मंजिला मकान की छत पर चढ़ गई गाय, देखकर सब रह गए हैरान

breaking uttrakhand newsदेहरादून: गाय को तीन मंजिला मकान की छत पर देखकर लोग हैरान रह गए। लेकिन, ये पता नहीं चल पाया है कि कैेसे गाय तीन मंजिला मकान की छत पर पहुंच गई। इसके बाद गाय नीचे उतरने की कोशिश करती रही, लेकिन नहीं उतर पाई। वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। आखिरकार रेस्क्यू टीम ने दो घंटे की जद्दोजहद के बाद किसी तरह गाय को नीचेत उतारा जा सका।

आईटी पार्क स्थित एक मकान में गाय न जाने से कैसे सीढ़ियां चढ़ते हुए तीसरी मंजिल पर पहुंच गई। गाय मकान की छत पर तो पहुंच गई लेकिन जब उतरने की सूची तो वह उधर नहीं पाई । उतरने की कोशिश में वह कई बार गिर भी गई। आखिरकार गाय को छत पर चढ़ने चढ़ने की जानकारी मिलने के साथ ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

लोगों ने पहले तो खुद ही गाय को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसी बीच किसी जागरूक ने घटना की जानकारी प्रमुख वन संरक्षक जयराज को दी प्रमुख वन संरक्षक के निर्देश पर विभागीय रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आखिरकार दो घंटे की जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू टीम ने गाय को जैसे तैसे सुरक्षित नीचे उतारा।

Back to top button