Udham Singh Nagar : मगरमच्छ के मुंह में फंसा मछली मारने वाला कांटा, लोगों ने बढ़ाए मदद को हाथ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मगरमच्छ के मुंह में फंसा मछली मारने वाला कांटा, लोगों ने बढ़ाए मदद को हाथ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

किच्छा:शहर के बण्डिया भट्टा क्षेत्र स्थित पाहा नहर में आज सुबह 8:30 बजे पानी में हलचल की आवाज आ रही थी,नहर किनारे खड़े स्थानीय लोग जब पानी के हलचल की आवाज सुनी तो नहर में चारों तरफ देखने लगे तभी एक मगरमच्छ का बच्चा दिखा। जिसके मुहं में मछली मारने वाला कांटा फंसा हुआ था,जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बण्डिया निवासी हरदेव सिंह ने मगरमच्छ के बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी.

मामले की जानकारी मिलते ही आनन फानन मे कोतवाली पुलिस एवं वन विभाग से एसआई दिनेश तिवारी के नेतृत्व में पहुंच गई।स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को मगरमच्छ का बच्चा सुपुर्द कर दिया.

वहीं स्थानीय निवासी हरदेव सिंह ने बताया कि सुबह साढे साठ बजे वह अपने घर से घूमने निकला था कि तभी नहर के पानी से हलचल की आवाज सुनाई दी….जिसके बाद उसने नहर के पास जाकर मगरमच्छ के बच्चे को देखा जिसके मुंह में मछली पकड़ने वाला काटा फंसा हुआ था जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दे दी गई. इस दौरान दर्जनों लोगों मगरमच्छ के बच्चों के देखने के लिए एकत्र हो गए.

Share This Article