हरिद्वार: आयुर्वेद विश्वविद्याल के गुरुकुल छात्रावास में छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। छात्राओं ने विश्व विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं का आंदोलन समाप्त करवाने पहुंचे प्रधाना प्राचार्य छात्राओं को समझाने के बजाया उनको धमकाना शुरू कर दिया।
प्रभारी प्रधानचार्य कहने लगे कि तुम्हें जो करना है कर लो। हाॅस्टल में पानी नहीं आएगा। मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। इतना ही नहीं। उन्होंने छात्राओं को पुलिस डंडे मरवाने और हास्टल खाली करने तक की धमकी दे डाली।
अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन करने पर प्रभारी प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को हॉस्टल से जाने को कह दिया। प्रभारी प्राचार्य राधा बल्लभ सती ने छात्राओं को कहा कि तुम कुछ नहीं बन सकते। तुम क्या डाॅक्टर बनोगे। चपड़ासी भी नहीं बन पाओगे। प्रभारी प्रधानाचार्य छात्राओं को समझाने के बजाय उनको धमकाते नजर आए। इस पर छात्राएं और भड़क गई और धरना प्रदर्शन जारी रखा।