देहरादून- उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. अगर बात करें पिथौरागढ़ की तो हालात यहां भी बद से बद्तर हैं, कहीं पुल टूट गया को कहीं सड़के बंद है. भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. यहां हालात ऐसे हैं कि लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. ये तस्वीर पिथौरागढ़ के धनीबागद पुल की है.
#WATCH: Man crosses a river with a harness as the bridge in Pithoragarh's Danibagad is broken. #Uttarakhand pic.twitter.com/GKXYSnXdo8
— ANI (@ANI) July 31, 2018
एक ओर राज्य में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर तालाबंदी कर हड़ताल पर हैं वहीं ऐसे भी शिक्षक हैं जिन्हें अपनी जान से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई की फिक्र है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां एक टीचर स्कूल जाने के लिए रस्सी के सहारे नदी पार कर रहा है. यहां नदी पार करने के लिए जो पुल था वो टूट गया औऱ लोग ऐसे जाने पर मजबूर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक शिक्षक जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहा है. ऐसे में सुबह स्कूल जाने के लिए लोगों को नदी पार करने के लिए ऐसे ही रस्सी का सहारा लेना पड़ रहा है.
एक ओऱ दुख तो दूसरी ओर खुशी
जहां एक ओर इस बात का दुख है कि हमेशा से पलायन पर बहस करने वाली सरकार को दुर्गम क्षेत्रों के बद से बद्तर हालातों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इस बात की खुशी भी है कि राज्य में ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्हे अपनी जान से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई औऱ उनके भविष्य की चिंता है.