रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिला जवानों को शहीद सतवीर का शव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुपवाड़ा से सटी नियंत्रण रेखा के पास हुए हिमस्खलन में सेना के हवलदार सतवीर सिंह बर्फ में दबने के बाद शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि सतवीर सिंह यूपी के मथुरा के निवासी थे और वर्तमान में कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप ड्यूटी पर तैनात थे त्रों के मुताबिक, सतवीर सिंह कुपवाड़ा में हुए एक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे जिसकी जानकारी मिलने के बाद सेना के जवानों ने बड़े स्तर पर प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जवानों को शहीद सतवीर का शव मिला, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई।
सैन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद सतवीर सिंह को सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। खबर है कि आज सतवीर सिंह का पार्थिव शरीर मथुरा में उनके घर भेजा जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।