उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक ददन पाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने बड़कोट के पास एक बरसाती नदी के पास एक व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी में उसके पास गुलदार की दो खाल मिलीं। पूछताछ में उसने अपना नाम केदार पंवार निवासी ग्राम चोपड़ा, तहसील बड़कोट बताया।
केदार ने पुलिस को बताया कि यह खाल उसने धारी-कफनौल क्षेत्र में बगीचों में काम करने वाले नेपाल के रहने वाले दो युवकों से ली थी। वह इन खालों को बेचने के लिए देहरादून ले जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले साल नवंबर में केदार को चरस तस्करी में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पांच जनवरी को वह जमानत पर रिहा हुआ।