हल्द्वानी- नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर भूमियाधार के पास एक बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल गेठिया पड़ाव निवासी 32 वर्षीय नारायण सिंह पतलिया किसी कंपनी में काम करता था। सोमवार देर शाम नैनीताल से काम पर भवाली गया था। इस दौरान घर लौटते समय भूमियाधार के पास बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान बाइक सहित युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले चालक की तलाश कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी सहित दो छोटे बच्चे हैं।