highlightNational

एक ऐसा फोन जो छुड़ाएगा आपकी मोबाइल की आदत, जानें कैसा है फोन

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली: मोबाइल फोन लाइफस्टाइल में रच-बस गया है। मोबाइल बच्चों से लेकर बूढ़ों तक। शहर से लगकर गांव तक के लोगों के जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। कई लोगों को इसकी बुरी लत भी लग गई है। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। गूगल एक ऐसा फोन बनाने जा रहा है, जो आपकी फोन की लत को छुड़ाने में मदद करेगा। आइये आपको बताते हैं कि वो फोन कैसे काम करेगा और किस तरह का होगा ?

मोबाइल एडिक्शन से मुक्ति

कई लोग ऐसे होते हैं, जिनको मोबाइल की लत लग जाती है, लेकिन उनको पता ही नहीं चलता की उनको लत लग गई है। इस समस्या से निपटने के लिए गूगल ने एक अनोखा तरीका पेश किया है। स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए गूगल पेपर फोन लाया है। गूगल का मानना है कि यह एक तरह का एक्सपेरिमेंट है जो लोगों डिजिटल डिटॉक्स में मदद करता है। गूगल ने कहा, हमें उम्मीद है कि यह छोटा सा एक्सपेरिमेंट आपको टेक्नॉलजी से डिजिटल डिटॉक्स में मदद कर सकता है और आप उन चीजों पर फोकस कर सकते हैं जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

क्या है पेपर फोन ?

गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि पेपर फोन एक एक्सपेरिमेंटल ओपन सोर्स ऐप है जिसे आप कभी भी ट्राई कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन की लत छुड़ाने में आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के लिए कोड ळपजीनइ पर उपलब्ध है। आपको बता दें गिटहब माइक्रोसॉफ्ट की सहायक कंपनी है और दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट प्लेटफॉर्म में से एक है।

ऐसे काम करेगा पेपर फोन

इस ऐप में आप अपनी जरूरत की चीजें जोड़ सकते हैं जैसे कॉन्टैक्ट्स या मैप्स। आप को इनमें से जिस सर्विस का इस्तेमाल करना है पेपर फोन ऐप उसका प्रिंट निकालता है। पेपर फोन का मुख्य उद्देश्य आपको फोन से दूर रखना है। यह ऐप आपको ज्यादा से ज्याद काम पेपर के जरिए करने के लिए बढ़ावा देता है।

डिजिटल डिटॉक्स

डिजिटल डिटॉक्स के लिए यह गूगल की पहली कोशिश नहीं है। ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम डिजिटल वेल-बींग फीचर के साथ आता है जिसका उद्देश्य है कि लोग अपनी डिवाइस पर कम समय बिताएं। पेपर फोन को गूगल बस एक तरह का प्रयोग बता रहा है जिससे लोगों की मदद की जा सके।

Back to top button