दिल्ली मेट्रो से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इसे मजबूरी भी बता रहे हैं। दरअसल वीडियो में एक शख्स मेट्रो के अंदर बोतल में पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेट्रो में भीड़ कम है और एक शख्स मेट्रो के कोने में खड़े होकर बोतल में पेशाब कर रहा है। एक अन्य शख्स उसका वीडियो बनाते हुए कहता है कि दिल्ली में पेशाब करेंगे? जवाब में शख्स कहता है कि मजबूरी है, ये लास्ट ट्रेन है।
यूजर ने कहा मेडिकल समस्या हो सकती है
वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेडिकल समस्या हो सकती है, व बोतल का उपयोग कर रहा है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, अर उसकी कंडीशन ठीक भी न हो तो, वैसे भी ये व्यक्ति बोतल तो यूज कर ही रहा है।
एक ने कहा, पुलिस के हवाले कर दो
वहीं एक ने लिखा, मेट्रो सिर्फ मेट्रो की ही नहीं है बल्कि दिल्ली वालों की जिम्मेदारी है। ऐसे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों पर आजीवन दिल्ली मेट्रो में सफर करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।