Big NewsDehradun

यहां बनेगा नया आढ़त बाजार, ऐसी होगी डिजाईन, व्यापारियों ने दी सहमति

देहरादून के आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की बात कब से चल रही है। इसको लेकर जगह का चयन किया जाना था। अब इसके लिए जगह की तलाश भी पूरी हो गई है। मंगलवार को एमडीडीए की टीम ने थोक व्यापारियों को नए आढ़त बाजार के लिए प्रस्तावित 109 बीघा भूमि दिखाई।

जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा दून का आढ़त बाजार

राजधानी देहरादून का नया आढ़त बाजार जल्द ही शिफ्ट होने वाला है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को थोक व्यापारियों को एमडीडीए की टीम ने नए आढ़त बाजार के लिए प्रस्तावित 109 बीघा भूमि दिखाई।

जिसको व्यापारियों ने हरी झंडी दे दी है। एमडीडीए की टीम द्वारा दिखाई गई जगह व्यापारियों को पसंद आई। उन्होंने इस जगह के लिए सहमति दे दी है।

अब यहां बनेगा नया आढ़त बाजार

देहरादून में नया आढ़त बाजार हरिद्वार बाईपास के पास बनाया जाएगा। जो कि दिखने में यू-आकार के जैसा होगा। हरिद्वार बाईपास के पास कनेक्टिविटी की कोई समस्या नहीं होगी। व्यापारियों के लिए विस्थापन नीति को शासन से मंजूरी दिलाने की कोशिश में एमडीडीए जुट गया है।

शासन ले मंजूरी मिलते ही आढ़त बाजार को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मंडी को बनाने के लिए एमडीडीए ने छ महीने का समय का लक्ष्य रखा है। नई मंडी बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर लिया गया है।

U आकार में बनेगा नया आढ़त बाजार

नए आढ़त बाजार का निर्माण यू आकार में किया जाएगा। जिसे हरिद्वार बाईपास पर बनाया जाएगा। इसमें एक लेन से वाहन मंडी में प्रवेश करेंगे। जबकि दूसरी लेन से वाहन बाहर की ओर निकल जाएंगे। इन्हीं दोनों लेनों के चारों तरफ दुकानें बनाई जाएंगी। नई मंडी करीब 109 बीघा जमीन पर बनेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button