Big NewsPithoragarh

एक महीने बाद आईटीबीपी को मिले 8 में से 7 पर्वतारोहियों के शव, एक की तलाश जारी

khabar ukपिथौरागढ़ : उत्तराखंड की नंदा देवी चोटी फतह करने निकले और एक महीने से लापता 8 लोगों में से 7 शव लोगों के शव आईटीबीपी ने बरामद कर लिए है वहीं एक की तलाश जारी है. 7 शवों में से एक महिला का शव बी है.

एक अब भी लापता, तलाश जारी

आपको बता दें कि 8 पर्वतारोहियों एक महीने लापता हो गए थे जिनकी तलाश में आईटीबीपी जुटी थी और आखिरकार टीम को सफलता मिली लेकिन दुश इस बात का था कि सभी पर्वतारोहियों की जान चली गई. वहीं एक अभी भी लापता है जिनकी तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की टीम इन शवों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ले आई है। शवों को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ लाया जाएगा.  इन शवों को 17800 फीट की ऊंचाई पर बनाए गए अस्थायी कैंप में रखा गया है। इन्हें नंदा देवी बेस कैंप में लाने में समय लग सकता है.

ये पर्वतारोही थे शामिल

आपको बता दें कि 13 मई को मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट के लिए रवाना हुए 13 सदस्यीय दल में से ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, आस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय इसमें शामिल थे.

Back to top button