Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 2 बच्चों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर

2 children morsel

 

टिहरी : टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के गांवों में आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने बीती रात ढेर कर दिया। मंगलवार शाम को आदमखोर गुलदार ने कसमोली गांव में प्रताप सिंह रमोला के 7 मासूम रौनक को घर के आंगन से उठाकर ले गया था। 11 अक्टूबर को गुलदार ने 7 साल की स्मृति को भी अपना निवाला बना लिया था।

मंगलवार को घटना बच्चे को निवाला बनाने के तीन घंटे बाद गुलदार रात करीब साढ़े 8 बजे दोबारा गांव में वापस आया। इसी दौरान तो वन विभाग के शूटर जॉय हुकिल ने नरभक्षी गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। वन रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि गुलदार का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय लाया जा रहा है। 11 अक्टूबर की रात को भी गुलदार ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के पलसारी गांव निवासी मुकेश रावत की सात साल की बेटी स्मृति को निवाला बनाया था।

Back to top button