पौड़ी: पौड़ी जिले से सुबह-सुबह के बुरी खबर सामने आ रही है। आज सुबह तड़के लगभग 4 बजे कोटद्वार से आगे पांचवीं मील के पास हादसा हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। यह वाहन हरिद्वार से दुगड्डा जा रहा था।
इस हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को एसडीआरएफ ने मौके से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सभी लोग हरिद्वार से आए थे। ट्रक में सवार सभी लोगों को 108 के जरिए अस्पताल भेजा गया।
घायलों के नाम
1. राहुल पुत्र श्री तारा उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार।
2. हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार।
3. करण पुत्र श्री समय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेडी मुजफ्फनगर।
4. अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार।
5. अमित उम्र 19 वर्ष निवासी हरिद्वार।