देहरादून: सरकार ने चार दिसंबर को होने वाले विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट बैठक की। कैबिनेट में सरकार ने विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले विधेयकों पर तो फैसला लिया ही, साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं। इनमें बंद पड़े स्कूल भवनों के उपयोग का फैसला भी शामिल है।
आज हुई कैबिनेट में सरकार ने फैसला लिया है कि जितने भी स्कूल बंद हो चुके हैं। उनके भवनों को तोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि उन भवनों को बाल विकास विभाग के हवाले किया जाएगा। बंद पड़े भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जाएंगे। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। प्रदेश के ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपने भवन नहीं हैं।