उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में थोड़ा समय और लग सकता है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम पड़ाव पर है।
रेस्क्यू में लग सकता है थोड़ा और समय
सिलक्यारा में टनल में फंसे मजदूरों को बाहर आने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम आखिरी पड़ाव पर है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग में एक लाइफ लाइन पाइप अलग से डाला जा रहा है।
सीएम धामी टनल के अंदर मौजूद
सीएम पुष्कर सिंह धामी टनल रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग में ही मौजूद हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। जिसके लिए सुरंग के अंदर ही अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। जिसमें आठ बेडों की व्यवस्था की गई है।
ऑपरेशन को पूरा करने में लग सकता है रातभर का समय
सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में अभी रातभर का समय लग सकता है। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा है कि उनके हिसाब से ऑपरेशन को पूरा करने में पूरी रात लग सकती है।