जी हां पौड़ी जिले के सतपुली इलाके में बड़ी मात्रा में चरस-गांजे की खेप बरामद हुई है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 173 किलो चरस और गांजे की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग ये चरस, गांजा बैजरो से मुरादाबाद ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हौंडा सिटी कार में सवार थे। पौड़ी रूट पर सतपुली पुलिस रुटीन चैकिंग कर रही थी, पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने कार को रोककर चेकिंग की तो उसमें से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।