कोटद्वार- क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत शहीद मनदीप रावत के घर पहुंचकर परिजनों से मिले। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। मंत्री ने सरकार की ओर से परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शहीद मनदीप रावत के नाम पर स्मृति द्वार बनेगा।
कोटद्वार-बदरीनाथ मार्ग और चिलरखाल-हरिद्वार मार्ग पर बनाया जाएगा विशाल शहीद स्मृति द्वार
सोमवार को शिवपुर स्थित शहीद मनदीप के आवास पर पहुंचे वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और सैनिकों की कई वीर गाथाओं से इसका नाता रहा है। शहीद मनदीप ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया है। वह देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं, जिसका देश हमेशा ऋणी रहेगा। कहा कि शहीद मनदीप की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए कोटद्वार-बदरीनाथ मार्ग और चिलरखाल-हरिद्वार मार्ग पर विशाल शहीद स्मृति द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने एक सड़क का नाम शहीद मनदीप के नाम पर रखने का आश्वासन दिया। इसके अलावा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजना को शहीद मनदीप के नाम पर रखवाने की घोषणा की।
आपको बता दें मनदीप रावत औऱ तीर्थनगरी के हमीर एक ही दिन आतंकियों से लोहा लेते हुए जम्मू में शहीद हो गए थे.
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशि नैनवाल, सुरेंद्र गुसाईं, मुकेश नेगी, सुधीर बहुगुणा व नरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।