देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों के आगे आम लोगों से लेकर मंत्री तक नतमस्तक हैं। ताजा मामला रुद्रपुर में बनने वाले देश के पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का है। इस अस्पताल को शुरू हुए आठ माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक अस्पताल में आईपीडी शुरू नहीं हो पाई है।
8 माह बाद भी अस्पताल में आईपीडी नहीं
रूद्रपुर में देश के पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोकपर्ण के 8 माह के बाद सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है, जिसको लेकर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत काफी नाराज हैं। हरक सिंह रावत का कहना है कि केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंवार ने 8 माह पहले अस्पाताल का लोकपर्ण किया था। लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही चलते अस्पताल में आईपीडी शुरू नहीं हो पाई है।
अधिकारियों के आगे हाथ जोड़े
उन्होंने कहा कि से दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रिय परिषद की सतवीं बैठक में जब ये मुदा आया कि रूद्रपुर में देश के पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में ओपीडी तो शुरू हो गयी है, लेकिन आईपीडी शुरू नहीं हो पा रही है, तो हरक सिंह रावत ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं आपको हाथ जोड़ता हूं आप 100 बेड के राज्य बीमा निगम अस्पताल में सेवाएं शुरू करवा दीजिए।
हरक ने मांगी माफ़ी
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं इस बात को लेकर खेद प्रकट करता हूं कि 8 माह के बाद भी हम श्रमिकों के लिए राज्य बीमा निगम अस्पताल में सुुचारू रूप से सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। इसलिए वह श्रमिकों के हितों को लेकर अधिकरियों से कहना चाहते हैं कि जल्दी से अस्पातल में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।