NationalInternational News

इस मुस्लिम देश में बना भव्य हिंदू मंदिर, राजस्थान के गुलाबी पत्थर ने बढ़ाई सुंदरता

मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात में भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसका निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा दुबई के अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अबू मुरीखा में 27 एकड़ की जगह पर किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को होना है।

मंदिर के अग्रभाग पर बलुआ पत्थर की पृष्ठभूमि पर उत्कृष्ठ संगमरमर की नक्काशी है, जिसे राजस्थान और गुजरात के कुशल कारीगरों द्वारा 25,000 से ज्यादा पत्थर के टुकड़ों से तैयार किया गया है। राजस्थान के कारीगर इसे लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनकी कला को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में जगह मिली है।

अबू धाबी ले जाया गया गुलाबी पत्थर

मंदिर के लिए बड़ी संख्या में गुलाबी बलुआ पत्थर उसी राजस्थान से अबू धाबी ले जाया गया था। राजस्थान के कारीगर सोम सिंह ने कहा कि 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाले तापमान के लिए अन पत्थरों का चयन किया गया। मंदिर के निर्माण में इतालवी संगमरमर का भी उपयोग किया गया है।

40,000 क्यूबिक फीट संगमरमर का उपयोग

मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, आंतरिक भाग के निर्माण में 40,000 क्यूबिक फीट संगमरमर का उपयोग किया गया है। मंदिर के निर्माण प्रबंधक मधुसूदन पटेल ने कहा कि निर्माण के दौरान हमारी यात्रा नवाचार और चुनौतियों पर काबू पाने का मिश्रण रही है। उन्होनें कहा कि हमने गर्मी प्रतिरोधी नैनो टाइल्स और भारी ग्लास पैनलों का उपयोग किया है। साइट पर खरीद और रसद की देखरेख करने वाले विशाल ब्रहमभट्ट ने कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए 700 से ज्यादा कंटेनरों में दो लाख क्यूबिक फीट से ज्यादा पवित्र पत्थर ले जाया गया है।

Back to top button