highlightTehri Garhwal

VIDEO : तीन धरा में सड़क पर पलटा कैरोसीन से भरा टैंकर, बड़ा हादसा टला

देवप्रयाग: रुड़की से कर्णप्रयाग जा रहा कैरोसीन का टैंकर तीन धारा में सड़क पर ही पलट गया। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में टैंकर का वहां से हटा दिया गया। गनीमत रही कि टैंकर पर आग नहीं लगी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार कैरोसीन का टैंकर रुड़की से कर्णप्रयाग जा रहा था। इस दौरा तीन धारा के पास टैंकर साइड लगाते हुये अचानक सड़क पर ही पलट गया। जिससे टैंकर में भला कैरोसीन सड़क पर बहन लगा। लोगों को कैरोसीन को बाल्टियों से बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी मात्रा में कैरोसीन बबार्द हो चुका था। बाद में क्रेन से टैंकर को सीधा किया गया।

Back to top button