डेस्क। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अतहर आमिर-उल-शफी खान केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2015 परीक्षा में टॉप रैंक पाने से भले ही एक पायदान चूक गए, लेकिन आगे की जिंदगी के सपने अपने ही बैच की टॉपर टीना डाबी के साथ बुनने में कामयाब रहे। अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों टॉपर घर वालों की रजामंदी से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं। पहली ही नजर में हुआ उनका प्यार न केवल परवान चढ़ा, बल्कि सोशल साइट्स पर इसे खूब स्वीकार्यता भी मिल रही है। आने वाले दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों का इरादा और संकल्प एक ही कि एक-दूसरे के धर्म का पूरा आदर और सम्मान करते हैं और करते रहेंगे। अतहर कश्मीरी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और टीना दिल्ली के हिंदू परिवार से हैं। वे इन दिनों मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। टीना और अतहर के प्रेम की चर्चा तब देशभर में आम हो गई, जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें साझा की।