नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा लगभग थम चुकी है, लेकिन हिंसा में घायल हो रहे लोगों से कोई ना कोई दम तोड़ता जा रहा है। अब मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। हालांकि अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। वहीं, मामले को लेकर आज फिर एक बार दिल्ली हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर हो या नहीं इस पर सुनवाई होगी। कोर्ट ने नेताओं के भड़काऊं भाषणों पर आपत्ति जताई थी। इस बीच एक खबर यह भी आ रही है कि जो बेंच सुनवाई कर रही थी। उनमें से एक जज जस्टिस मुरलीधर को ट्रांसफर हो गया है।
हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई थी। भड़काऊ भाषण देने का आरोप भाजपा के कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और आईआईएम के वारिस पठान पर लगा है। इसके अलावा कुछ और नेताओं को भी लिस्टेड किया गया है। हाईकोर्ट के जज के ट्रांसफर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सवाल खड़े किये हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जज का ट्रांसफर पहले ही हो चुका था। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने पहले ही उनको ट्रांसफर कर दिया था। माना जा रहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट में भाजपा के 3 नेताओं के खिलाफ FIR का आदेश करने वाले जस्टिस एस. मुरलीधर का रातों-रात ट्रांसफर इसीलिए किया गया है कि उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR के आदेश किया थे. दिल्ली HC के जस्टिस मुरलीधर का ट्रांसफर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के लिए किया गया है.